गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज- जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लगे हैं

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के बीच आर-पार की जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं पर कांग्रेस के ही कई नेताओं ने करारा पलटवार किया है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आर-पार की जंग
  • चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर बरसे राहुल
  • ओवैसी ने भी गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज

कांग्रेस पार्टी के भीतर गांधी परिवार बनाम अन्य नेताओं की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी के साथ मिले हुए हैं. जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की पेशकश की. अब इस पूरे मसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. ओवैसी ने कहा कि जो आरोप मुझपर लगाते थे, आज खुदपर लग गया है.

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि आदर्श न्याय, गुलाम नबी साहब मुझपर यही आरोप लगाते थे. अब आपपर भी यही आरोप लगा है. 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है.

Advertisement

औवेसी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद हमें बीजेपी की ''बी'' टीम कहते थे. अब उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ही चिट्ठी को लेकर उनपर बीजेपी से सांठगांठ क आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में रहकर जो भी मुस्लिम नेता, अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वो कब तक कांग्रेस लीडरशिप के गुलाम बन कर रह सकेंगे?

गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से ये बात सामने आई थी कि राहुल गांधी ने उन नेताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है, जिन्होंने चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. राहुलग गांधी ने बैठक में कहा कि इस चिट्ठी की टाइमिंग सही नहीं है, क्योंकि तब सोनिया गांधी बीमार थीं. साथ ही पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा से लड़ाई लड़ रही थी.

इसी के साथ राहुल गांधी की ओर से इन 23 नेताओं के द्वारा भाजपा को फायदा पहुंचाने की बात कही गई, जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने बैठक में कहा कि अगर ऐसा है तो वो इस्तीफा दे देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि चिट्ठी लिखने का मकसद सिर्फ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर था.

हालांकि, कपिल सिब्बल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उन्होंने इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement