दो JJP विधायकों ने उठाई किसानों के लिए आवाज, यूपी कांग्रेस भी भारत बंद के समर्थन में उतरी

किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है. हालांकि किसान संगठनों ने एक बार फिर सरकार से कहा है कि जब तक  नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. 

Advertisement
दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • 11वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी
  • 5 दौर की वार्ता का नहीं निकला नतीजा
  • सिंधु बॉर्डर पर ATS, स्पेशल सेल के अफसर तैनात
  • 8 दिसंबर को किसानों का भारत बंद, सरकार में मंथन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी रहा. दिल्ली-हरियाणा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर हजारों किसानों की भीड़ पिछले 11 दिनों से 24 घंटे से दिन रात डटी है. किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है. इसके अलावा बुराडी ग्राउंड पर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. 

किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है. हालांकि किसान संगठनों ने एक बार फिर सरकार से कहा है कि जब तक  नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. यहां रविवार दिनभर के घटनाक्रम को पढ़ें.

Advertisement

किसानों के समर्थन में आए जेजेपी के विधायक

हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल जेजेपी के दो और विधायक रविवार को केंद्र के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में सामने आए. जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम ने यह भी मांग की कि केंद्र के तीन कानूनों को रद्द करने का आग्रह करने के लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाए. जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने भी किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं.

भारत बंद को शिवसेना का समर्थन, कहा- सभी लें हिस्सा

शिवसेना ने किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, देश के किसानों द्वारा पुकारे गए राष्ट्रव्यापी बंद को शिवसेना का समर्थन! किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए. शिवसेना किसानों की मांगों और 8 दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है. जय हिंद! वहीं यूपी कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है.

Advertisement

व्यापारियों ने किसानों को दिया समर्थन

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को लगने वाली मंडियों में भी व्यापारी और किसान प्रदर्शन करेंगे. व्यापारी और किसान दिल्ली और आसपास हो रहे प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए धरना देंगे. सोमवार के प्रदर्शन मंगलवार को होने वाले प्रस्तावित भारत बंद के रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि सोमवार का प्रदर्शन अभी बड़े स्तर पर नहीं है. लेकिन प्रदर्शन सोमवार लगभग 11:30 बजे प्रस्तावित है.

झारखंड में भी भारत बंद को समर्थन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने भारत बंद का भी समर्थन किया है. हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, हमारे मेहनती किसान देश के आन-बान-शान हैं. देश के मालिक को मजदूर बनाने के केंद्र सरकार के षड्यंत्र के खिलाफ़ झारखण्ड में भी उलगुलान होगा. किसान अन्नदाताओं के पक्ष में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार 8 दिसंबर को भारत बंद का पूर्ण समर्थन करता है.
 

संभावित संशोधन पर चर्चा

कृषि कानून को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के आवास महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यमंत्री परसोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी बैठक में मौजूद थे. 9 दिसंबर को किसानों के साथ होने वाली बैठक के मसौदे को लेकर बैठक में तीनों मंत्रियों में चर्चा हुई. कृषि सुधार बिल में संभावित संशोधन पर तीनों मंत्रियों ने चर्चा की. 

Advertisement

एनडीए में रहना या नहीं, 8 के बाद फैसला-बेनीवाल
एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसानों के 8 दिसंबर के बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है. पीएम मोदी को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. हम इस बात पर फैसला लेंगे कि 8 दिसंबर के बाद आरएलपी एनडीए में रहेगी या नहीं.

भारत बंद से मंत्री तिलमिलाए- किसान नेता

किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने कहा कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब का न होकर पूरे देश में बढ़ चुका है. मंत्री तिलमिलाए हुए हैं कि क्यों भारत बंद का आह्वान किया? किसान नेता ने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह से शाम तक बंद होगा. चक्का जाम 3 बजे तक होगा. एम्बुलेंस और शादियों के लिए रास्ता खुला रहेगा. शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहेगा. चंडीगढ़ सेक्टर 17 के ग्राउंड में 7 तारीख को बड़ा प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि किसानों में मंथन यही हुआ कि हम अपनी मांग से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के मन की बात हम सुन रहे हैं, अब उनको हमारे मन की बात सुनें.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइडरी

किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने बताया कि किसानों के विरोध के कारण चील्ला बॉर्डर (दोनों कैरिजवे) यातायात के लिए बंद हैं. वहीं एनएच 24 पर दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद है जबकि गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए इस नेशनल हाइवे पर गाजीपुर बॉर्डर खुला हुआ है. मतलब दिल्ली से गाजियाबाद जा सकते हैं लेकिन गाजियाबद से दिल्ली आने के लिए बॉर्डर बंद है.

Advertisement


हर कांग्रेसी किसानों के साथ-अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 दिसंबर को देशभर के किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, 'कांग्रेस पार्टी 8 दिसंबर को किसानों के पक्ष में भारत बंद का समर्थन करती है. जैसा कि हम जानते हैं कि राहुल जी अपने हस्ताक्षर अभियान, किसान और ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों की आवाज उठाते रहे हैं. वह देश के किसानों के कट्टर समर्थक रहे हैं और देश के हर कोने में किसानों के इस मुद्दे को लेकर हर कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है.'

किसानों के सामने सुरक्षा बलों की गांधीगिरी

सिंधु बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी कर रही है. फोर्स की पहली रणनीति ये है अगर किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ बढ़ती है तो सबसे आगे RAF की टीम होगी जो कि भीड़ के सामने बैठ जाएगी और कहेगी हमारे उपर से जाना हो तो जाइए.

RAF के पीछे दिल्ली पुलिस होगी वो भी भीड़ के सामने बैठ जाएगी और वो RAF की तरह ही रणनीति अपनाएगी, दिल्ली पुलिस कहेगी कि अगर आपको हमारे ऊपर से गुजरना तो जाइए, इसके पीछे BSF रहेगी. अगर फिर भी भीड़ नहीं रुकती है तो BSF एक्शन लेगी. इस प्रैक्टिस के लिए आज सुरक्षा बलों ने मॉक ड्रिल की. 

Advertisement

कल किसान मंडी जाएंगे अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सोमवार से उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में सभाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि कल से राज्य के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी, अखिलेश यादव कल खुद कन्नौज की किसान मंडी जाएंगे और किसान यात्रा में शामिल होंगे.  

...तो अवॉर्ड वापस कर दूंगा-विजेंदर सिंह

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है. किसानों के समर्थन में विजेंदर सिंह सिंधु बाॉर्डर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने कहा कि यदि किसान की मांग सरकार नहीं मांगती है और खेती से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है. 

शरद पवार ने चेताया

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी केंद्र सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया तो ये आंदोलन सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. पवार ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर परिपक्वता दिखानी चाहिए. 
 

कांग्रेस और TRS ने भारत बंद का समर्थन किया

कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों की मांगों के समर्थन में 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है. कांग्रेस ने कहा है कि किसानों के हित में पार्टी इस बंद का पूरा समर्थन करेगी. पवार ने कहा कि अगर किसानों की मांग पर विचार नहीं हुआ तो लोग उन्हें समर्थन करेंगे.

Advertisement

पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है किसानों की गर्जना-सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की गर्जना पूरी दुनिया ने सुनी है. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि आज भारत का सही बहुसंख्यक अपनी ताकत दिखा रहा है. किसान आंदोलन अनेकता में एकता की रचना कर रही है. ये असहमति की चिंगारी है जो एक आंदोलन में पूरे देश को एक कर देती है, जिसमें सभी जाति, रंग और नस्ल के लोग एक साथ हो जाते हैं. किसानों की ये हुंकार पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. 

Today, India’s true majority is flexing its muscle. Kisan movement is building unity in diversity, it is the spark of dissent which ignites & unites the whole country in a Single Mass Movement above Caste, Colour & Creed. The “Farmer Roar”, has reverberated world-over ... pic.twitter.com/lKtf7746BF

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 6, 2020

जारी रहेगी MSP, लिखकर भी दे सकते हैं- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष किसानों को भड़का रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को समझना चाहिए कैसे इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है, और उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए काम कर रहे लोगों का शिकार नहीं होना चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि MSP की व्यवस्था जारी रहेगी. हम इसे लिखकर भी दे सकते हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस की राज्य सरकारें और विपक्ष किसानों को भड़का रही हैं. उन्होंने कहा कि देश का किसान इन कानूनों के पक्ष में है, लेकिन कुछ लोग उन्हें भड़का रहे हैं. मुझे भरोसा है कि देश के किसान कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे कि देश की शांति खतरे में पड़े. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि इन कानूनों ने किसानों को आजादी दी है.   
 

किसान संगठनों की मीटिंग शुरू

सिंधु बॉर्डर पर किसान संगठनों की मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. 

दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक अपडेट 

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी देते हुए कहा है कि कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आयानगर बॉर्डर दोनों ओर खुला हुआ है. 

हरियाणा जाने के लिए धंसा, दरौला, कापसेहड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पलाम विहार और दुंढेरा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सिंधु बॉर्डर, औचंदी, लामपुर, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद है. एनएच-44 दोनों ओर से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि लोग अभी सफीबाद, सबोली, एनएच-8, भोपरा, अप्सरा बॉर्डर, और पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करें.  

नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड का इस्तेमाल न करें बजाय इसके डीएनडी का इस्तेमाल करें. 

सिंधु बार्डर पर निहंग सिखों ने मोर्चा संभाला

सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की संख्या हर रोज बढ़ रही है तो यहां फोर्स की तैनाती में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. ये अधिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

देखें- आजतक LIVE TV  

बॉर्डर पर आईटीबीपी, आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है. यहां पर नए सिरे से सीमेंटेड बैरिकेडिंग की जा रही है. 

सिंघु बॉर्डर पर एक तरफ RAF के जवानों को फ्रंटलाइन पर तैनात किया गया है तो दूसरी ओर किसानों की तरफ से फ्रंट लाइन पर निहंग सरदार तैनात हैं. हांथों में तलवार कृपाण लिए, घोड़े के साथ मौजूद निहंग सरदार वक्त वक्त पर तलवारबाजी दिखा रहे हैं.

हरियाणा सरकार लगाएगी मेडिकल कैंप

हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में जहां किसान धरना दे रहे हैं वहां पर मेडिकल हेल्थ कैंप लगा रहा है. इन स्थानों पर डॉक्टर दवाइयां एम्बुलेंस सब मौजूद रहेंगी. ताकि आपात स्थिति में किसानों को चिकित्सा सेवा दी जा सके. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement