'5600 करोड़ की ड्रग्स खेप में कांग्रेसी की संलिप्तता शर्मनाक', दिल्ली में सिंडिकेट के खुलासे को लेकर अमित शाह का निशाना

दिल्ली ड्रग सिंडिकेट में कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शाह ने कहा है कि एक तरफ जहां मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है

Advertisement
Amit Shah (File Photo) Amit Shah (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

दिल्ली से पकड़ी गये ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,'एक तरफ जहां मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है.

Advertisement

गृह मंत्री ने आगे कहा,'कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है. मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है.'

राजनीतिक पद देखे बिना ड्रग्स तंत्र का विनाश

शाह ने आगे कहा,'कांग्रेस नेता ने अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी. हमारी सरकार ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर 'नशामुक्त भारत' बनाने के लिए संकल्पित है.'

कांग्रेस RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है मास्टरमाइंड

बता दें दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन के मामले का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है. आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है.

Advertisement

कौन है नशे का सरगना तुषार गोयल?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इस मॉड्यूल को वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल चलाता था. तुषार के पिता का पहाड़गंज और दरियागंज में पब्लिकेशन का बड़ा कारोबार है. तुषार की उम्र करीब 40 साल है. वो पढ़ा लिखा है. उसे हाई एन्ड गाड़ियों का शौक है. तुषार का एक साथी हिमांशु इस पूरे काम का हिस्सेदार है और हमेशा साये की तरह तुषार के साथ रहता था. जबकि औरंगजेब माल ले जाने और लाने का काम करता था. जिस गोदाम से कोकीन की खेप मिली है. उस गोदाम का मालिक वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल ही है. तुषार के पिता के दो-दो पब्लिकेशन हाउस हैं. तुषार लग्जरी लाइफ जीता है. उसके पास बेइंतहा पैसा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement