बिहार के नतीजों से गदगद जूनियर ओवैसी, कहा- पूरे देश में झंडा लहराएगी AIMIM

अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सभी पांच विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान जूनियर ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम वोट बांटने के आरोपों की परवाह उनकी पार्टी नहीं करती है और वे निश्चित रूप से दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे.

Advertisement
अकबरुद्दीन ओवैसी (फोटो- ट्विटर) अकबरुद्दीन ओवैसी (फोटो- ट्विटर)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद ,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 'तोहमत, इल्जाम लगते रहे हैं हमको परवाह नहीं'
  • 'बिहार की कामयाबी सियासत में नई तारीख लिखेगी'
  • बिहार चुनाव में AIMIM ने 5 सीटें जीतीं

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में AIMIM की कामयाबी हिंदुस्तान की सियासत में नई तारीख लिखेगी और दुनिया देखेगी कि AIMIM सारे हिंदुस्तान में अपना झंडा लहराएगी. 

बता दें कि बिहार विधानसभा के नतीजे आने के बाद जहां सभी विधायक पटना पहुंचे हैं और सरकार बनाने की सरगर्मियों में जुटे हैं. वहीं AIMIM ने अपने सभी 5 विधायकों को हैदराबाद बुला लिया है. सूत्रों के मुताबिक ओवैसी ने पार्टी विधायकों के टूटने के डर से ऐसा किया है. 

Advertisement

शुक्रवार को अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सभी पांच विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान जूनियर ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम वोट बांटने के आरोपों की परवाह उनकी पार्टी नहीं करती है और वे निश्चित रूप से दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे. 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा, "दोस्त और दुश्मन को पहचानो, अपनों और गैरों को पहचानो, हालत चीख कर चिल्ला कर कह रहा है कि एक हो जाओ, एक मरकज एक सियासी पर जमा हो जाओ. 

उन्होंने कहा, "अपनो को पहचानो...तोहमत इल्ज़ाम लगते रहे हैं हमको परवाह नहीं है. बिहार की कामयाबी हिंदुस्तान की सियासत में नई तारीख लिखेगी और दुनिया देखेगी AIMIM सारे हिंदुस्तान में अपना परचम लहराएगी. हम सत्तर बरस से नजरअंदाज लोगों की नुमाइंदगी करेंगे."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement