किसान संगठनों संग मोदी सरकार बातचीत को तैयार, कृषि मंत्री बोले- किसानों का अहित नहीं होगा

कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मोदी सरकार बातचीत के लिए तैयार है. इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 3 दिसंबर को चर्चा के लिए किसान यूनियन की तरफ से जो जवाब आएगा या कोई प्रस्ताव आएगा बातचीत के लिए तो उस पर हम विचार करेंगे.

Advertisement
कृषि कानून को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • कृषि कानून को लेकर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
  • 3 दिसंबर को किसानों के साथ चर्चा का प्रस्ताव

कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मोदी सरकार बातचीत के लिए तैयार है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर हमने चर्चा की है. दो बार बातचीत हुई है. एक बार अधिकारी लेवल पर और एक बार मैं खुद चर्चा में शामिल था हमने सरकार की तरफ से 3 दिसंबर को पुनः चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.

Advertisement

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि, ''मैं अपील करना चाहूंगा कि सर्दी का मौसम है. बीट का समय है. किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा करें. हमने अपने तरफ से निमंत्रण दिया हुआ है. जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक किसानों का अहित नहीं हो सकता है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कि किसान संगठन चर्चा में शामिल हों और बातचीत कर समस्या का हल निकालें.

कृषि मंत्री ने कहा कि 3 दिसंबर को चर्चा के लिए किसान यूनियन की तरफ से जो जवाब आएगा या कोई प्रस्ताव आएगा बातचीत के लिए तो उस पर हम विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि एमएसपी अब भी है और आगे भी रहेगी. किसान चाहें तो वह तुलना कर सकते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में और मोदी के शासनकाल में किसानों के लिए क्या हुआ है. 

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना

कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल पर बात करने के लिए राहुल गांधी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. वह झूठ बोलने में माहिर हैं. वह पहले अपनी घोषणापत्र से मुकरे फिर बात करें. उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी की सलाह की जरूरत नहीं है. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement