'गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पाटीदार समाज में भारी गुस्सा, चुनाव में बीजेपी से लेगा बदला', AAP ने बोला हमला

गुजरात में अपनी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी की निंदा की. उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार की दिल्ली पुलिस ने इटालिया को बिना वजह गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी सदर पटेल के सच्चे उत्तराधिकारियों पर हमला है. गुजरात का पूरा पटेल समुदाय इस घटना को लेकर गुस्से में है.

Advertisement
AAP का दावा- बीजेपी रोज निराधार वीडियो जारी करती है. (फाइल फोटो) AAP का दावा- बीजेपी रोज निराधार वीडियो जारी करती है. (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

AAP गुजरात के संयोजक गोपाल इटालिया को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ही AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार की दिल्ली पुलिस ने इटालिया को बिना वजह गिरफ्तार किया है. बीजेपी हर रोज निराधार वीडियो जारी करती है. बीजेपी ऐसे निराधार वीडियो से दूसरों का ध्यान भटकाना चाहती है. मालूम हो कि पुलिस गोपाल इटालिया को हिरासत में लेने की बात कह रही है.

Advertisement

अब थोड़ी देर में आप सांसद संजय सिंह मीडिया से बात करेंगे. वहीं आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर राजकोट से शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा- हम जानते हैं कि देश में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़े आंदोलनों में से एक का नेतृत्व गुजरात के पटेलों ने किया था. उनकी गिरफ्तारी सदर पटेल के सच्चे उत्तराधिकारियों पर हमला है. उन्होंने कहा कि इसस पाटीदार समुदाय के प्रति उनकी नफरत अब उजागर हो गई है.

बीजेपी में मुस्लिम प्रवक्ताओं की तहर पाटीदारों में स्थिति

आप नेता ने कहा कि गुजरात का पूरा पटेल समुदाय इस घटना को लेकर गुस्से में है. बीजेपी में पाटीदारों को वैसे ही रखा गया है, जैसे बीजेपी में मुसलमानों को प्रवक्ता के रूप में शामिल किया गया है.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और बीजेपी का एनसीडब्ल्यू (राष्ट्रीय महिला आयोग ) गोपाल इटालिया के खिलाफ काम कर रहे हैं. 27 साल के शासन में बीजेपी के पास गुजरात की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है.

पूरा पटेल समाज बीजेपी से लेगा बदला

संजय सिंह ने कहा कि गुजरात का पूरा पटेल समुदाय देख रहा है कि इटालिया के खिालफ झूठे केस में कार्रवाई हो रही है. पूरा पटेल समुदाय बीजेपी से बदला लेगा और गुजरात चुनाव में बीजेपी की हार को सुनिश्चित करेगा.

संजय सिंह ने एनसीडब्ल्यू  के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी कि क्या आपने कभी किसी को एनसीडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार होने की खबर सुनी है? दरअसल यह एनसीडब्ल्यू की नहीं, बल्कि बीजेपी की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू कैसे काम कर रहा है, इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है, यह काफी स्पष्ट है.

वहीं AAP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी इसुदान गढ़वी ने कहा कि गोपाल पाटीदार हैं इसलिए गैर गुजराती के कहने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement