AAP ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में नियुक्त किया पार्टी का नेता, आप नेतृत्व ने सभापति को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में अपना नेता नियुक्त किया है. आप नेतृत्व ने अपने पत्र में लिखा कि उच्च सदन में संजय सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा सदन में उनके नेता होंगे. सूत्रों को मुताबिक यह पत्र अभी कार्यन्वयन के लिए राज्यसभा के महासचिव के पास है.

Advertisement
AAP ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में नियुक्त किया पार्टी का नेता. (फाइल फोटो) AAP ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में नियुक्त किया पार्टी का नेता. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा में अपनी पार्टी का नेता नियुक्त किया है. फिलहाल में AAP के उच्च सदन में कुल 10 सांसद हैं.

सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने अपने सांसद राघव चड्ढा को संजय सिंह की जगह राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है.
राज्यसभा के सभापति को आप नेतृत्व ने अपने पत्र में लिखा कि उच्च सदन में संजय सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा सदन में उनके नेता होंगे. साथ ही पत्र में लिखा है कि संजय सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं.
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि राघव चड्ढा को सदन का नेता नियुक्त करने के संबंध में आप की ओर से एक पत्र मिला है. अब इस पत्र को कार्यान्वयन के लिए राज्यसभा महासचिव को भेज दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राघव या आतिशी... अरविंद केजरीवाल का फेवरेट कौन? AAP नेताओं ने दिया ये जवाब

उच्च सदन में सबसे युवा हैं राघव

जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बाद चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. इस वक्त आप के 10 सांसद हैं. चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं.

संजय सिंह पर ED ने लगाए हैं गंभीर आरोप

आपको बता दें कि आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.  ईडी का आरोप है कि उन्होंने एक्साइज पॉलिसी को बनाने और उसके कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे कुछ चुनिंदा शराब कारोबारियों, थोक विक्रेताओं और खुदरा व्यापारियों को लाभ हुआ. हालांकि संजय सिंह ने ईडी द्वारा लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement