Sanjeev Arora: कैंसर से हुई थी माता-पिता की मौत.. जानिए AAP के राज्यसभा उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के बारे में

टेक्सटाइल बिजनेसमैन संजीव आरोड़ा को आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अरोड़ा की गिनती लुधियाना के बड़े व्यापारियों में होती है. वे बिजनेसमैन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.

Advertisement
लुधियाना के टेक्सटाइल बिजनेसमैन और समाजसेवी संजीव आरोड़ा. लुधियाना के टेक्सटाइल बिजनेसमैन और समाजसेवी संजीव आरोड़ा.

पंकज जैन

  • चंडीगढ़,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 160 से ज्यादा कैंसर पीड़ितों का इलाज करा चुका अरोड़ा का ट्रस्ट
  • पंजाब की कई महत्वपूर्ण संस्थाओं के सदस्य रह चुके हैं अरोड़ा

पंजाब के विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में धुआंधार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा के लिए 5 नाम तय कर लिए हैं. पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रोफेसर संदीप पाठक और अशोक कुमार मित्तल के अलावा टेक्सटाइल बिजनेसमैन संजीव आरोड़ा को भी AAP ने पंजाब से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अरोड़ा की गिनती लुधियाना के बड़े व्यापारियों में होती है. 

Advertisement

संजीव अरोड़ा जितना ध्यान अपने बिजनेस पर देते हैं, उतना ही वे समाजसेवा के काम से भी जुड़े हुए हैं. अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन करते हैं. दरअसल, उनके माता-पिता को कैंसर था. इस जानलेवा बीमारी ने उनके माता-पिता को उनसे छीन लिया. इसके बाद संजीव अरोड़ा ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कैंसर से बचाने का प्रण लिया. उनके संस्थान में कैंसर से ग्रसित लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाता है. 

15 सालों से लोगों की सेवा कर रहे अरोड़ा

संजीव अरोड़ा का ट्रस्ट पिछले 15 सालों से पंजाब के लोगों की सेवा कर रहा है. ट्रस्ट अब तक 160 से ज्यादा कैंसर के मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर चुका है. संजीव अरोड़ा लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गवर्निंग बोर्ड में भी जुड़े हुए हैं. वे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल के सदस्य भी हैं. अरोड़ा पंजाब के एक प्रमुख संस्थान लुधियाना के सतलुज क्लब सचिव रह चुके हैं. कोरोना के दौरान उन्होंने एम्बुलेंस, PPE किट और दूसरी जरूरी चीजें दान कर लुधियाना जिला प्रशासन की मदद की थी.

इन 5 को राज्यसभा भेजेगी AAP

Advertisement

1. हरभजन सिंह: पिछले 3-4 दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है.

2. राघव चड्ढा: 33 साल के राघव चड्ढा सांसद बनते हैं तो वे राज्यसभा के सांसद बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के दूसरे नेता बन जाएंगे. 

3. डॉ संदीप पाठक: संदीप पाठक ने आप को पंजाब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने 3 साल पंजाब में डेरा डालकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया है. डॉ पाठक IIT में फीजिक्स के जाने माने प्रोफेसर हैं.

4. अशोक कुमार मित्तल: मित्तल प्रसिद्ध लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और चांसलर हैं. उन्हें अकादमिक सुधारक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी जाना जाता है.

5. संजीव अरोड़ा: अरोड़ा पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनका टेक्सटाइल बिजनेस है. वे समाजसेवा के कार्य से भी जुड़े रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement