'जम्मू कश्मीर में पूरी ताकत से लड़ेंगे विधानसभा, पंचायत और निकाय चुनाव', AAP का ऐलान

दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में चुनावी सुगबुगाहट के बीच ये ऐलान किया है कि पूरी ताकत के साथ विधानसभा, पंचायत और निकाय चुनाव लड़ेंगे. ये निर्णय राज्यसभा सांसद और पार्टी के चुनाव रणनीतिकार संदीप पाठक की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. 

Advertisement
आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्य पुनर्गठन के बाद विधानसभा सीटों के परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है. जम्मू कश्मीर में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के साथ ही जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय दलों ने भी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच केंद्र शासित प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस बीच एक और पार्टी ने प्रदेश के चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने ये ऐलान किया है कि वो पूरी ताकत के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के चुनाव रणनीतिकार और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने सोमवार को ये ऐलान किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संदीप पाठक ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

आम आदमी पार्टी की इस बैठक में पार्टी के जम्मू और कश्मीर के सह प्रभारी इमरान हुसैन के साथ ही पार्टी की केंद्र शासित प्रदेश इकाई के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement

उन्होंने जम्मू कश्मीर के पार्टी पदाधिकारियों से आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का आह्वान किया और कहा कि हर गांव, हर शहर में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें. बताया जाता है कि बैठक के दौरान संदीप पाठक ने जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी संगठन के विकास के साथ ही कामकाज की भी समीक्षा की.

आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर के नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जमीन पर किए गए कार्यों की भी चर्चा की. इस बैठक में पार्टी कैडर, चुनावी रणनीति के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा, पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी की कई राष्ट्रीय कमेटियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement