Advertisement

राजनीति

खूशबू सुंदर से पायल सरकार तक... राजनीति के पर्दे पर चुनावी रोल में कौन एक्ट्रेस रहीं हिट?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/8

देश के चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के विधानसभा चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इन चुनावों में अभिनेत्री से नेत्री बनी तमाम हस्तियों ने अपनी किस्मत आजमाई. आइए जानते हैं उनमें से कौन जीता और किसको हार का सामना करना पड़ा है.

Photo: PTI

  • 2/8

खुशबू सुंदर: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में थाउजेंड लाइट्स क्षेत्र से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें डीएमके के एलिलन ने 17,522 वोटों से हराया है. एलिलन और खुशबू सुंदर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. लेकिन आखिरकार एलिलन ने चुनाव जीत लिया.

Photo: PTI

  • 3/8

लॉकेट चटर्जी- पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी को चुनचुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. लॉकेट चटर्जी को 98011 वोट मिले जबकि उनको हराने वाले असित मजुमदार को 115802 वोट मिले हैं. राजनेता बनने से पहले लॉकेट चटर्जी बंगाली फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं.

Photo: PTI

Advertisement
  • 4/8

पायल सरकार: पश्चिम बंगाल की बेहला पूर्व विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की रत्ना चटर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री पायल सरकार को मात दे दी है.

  • 5/8

सायंतिका बनर्जी: बंगाली अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने मार्च में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. सायंतिका बंकुरा सीट से चुनाव लड़ी थीं, उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सायंतिका को बीजेपी के निलाद्रि शेखर दाना ने हराया है. File Photo

  • 6/8

सायोनी घोष: TMC ने सायोनी घोष को आसनसोल दक्षिण से उम्मीदवार बनाया था. वहां उन्हें 4487 वोटों से हार मिली है. बीजेपी के अग्निमित्र पॉल ने उन्हें हराया. अग्निमित्र  को 87,881 वोट मिले जबकि सायोनी को 83,394 वोट मिले हैं.

Photo: Getty

Advertisement
  • 7/8

जून मालिया: बंगाल की मिदनापुर विधासनभा सीट से तृणमूल की उम्मीदवार और अभिनेत्री जून मालिया को विजय मिली है. उन्होंने बीजेपी के सुमित कुमार दास को 24397 वोटों से हराया है. File Photo

  • 8/8

बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. टीएमसी ने 292 में से 210 विधानसभा सीटें जीत ली है और 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि टीएमसी ने भले ही प्रचंड जीत दर्ज कर ली लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी  के शुभेंदु अधिकारी से मात मिली है. 

Photo: PTI

Advertisement
Advertisement