Advertisement

भारत

Flashback: उत्तराखंड में जल का तांडव, केदारनाथ धाम तबाह

aajtak.in
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/49

उत्तराखंड आपदा को आज तीन साल हो गए हैं. मानसून की भारी बारिश ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कहर बरपाया था. केदारनाथ की जो तस्वीर सामने आई उसमें मंदिर भी मलबे के अंदर दिखाई दे रहा था.

  • 2/49

सोमवार को लहर के कहर में एक बील्डिंग के ध्वस्त होने की तस्वीर सामने आई थी.

  • 3/49

यह जल प्रलय ऐसा था कि पानी के रास्ते जो भी आया वो मलवे में तब्दील हो गया.

Advertisement
  • 4/49

सड़कें भी गड्ढ़े में तब्दील हो गए.

  • 5/49

गंगा नदी के किनारे बसे गांवों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

  • 6/49

तबाही की सच्चाई बयां करती है यह तस्वीर.

Advertisement
  • 7/49

इस त्रासदी में गांव के गांव पानी में बह गए हैं.

  • 8/49

जल तांडव ने ऐसा कहर ढाया कि कई इलाकों में जमीन धंस गए.

  • 9/49

इस त्रासदी में गांव के गांव पानी में बह गए.

Advertisement
  • 10/49

उत्तराखंड में बीते 48 घंटों से लगातार जारी बारिश की वजह से गंगा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई बाढ़ से 44 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हुए हैं.

  • 11/49

इस जल प्रलय में सैंकड़ों लोग उत्‍तरकाशी में फंसे हुए हैं.

  • 12/49

बारिश के इस कहर से करीब 164 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

  • 13/49

रेस्‍क्‍यू का काम अब भी जारी है. गंगा में ऊफान के कारण रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में भी दिक्‍कत आ रही है.

  • 14/49

यह प्रलय अपने साथ सबकुछ बहाकर ले गया.

  • 15/49

देहरादून में आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों में जारी भारी बारिश की वजह से 7 लोग लापता हैं. वहीं, एक हेलीकॉप्टर सहित 5 वाहन भी पानी में बह गए.

  • 16/49

रूद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा से सटे इलाके में कई मकान, मंदिर, होटल, रेस्ट हाउस तथा वाणिज्यिक एवं रिहायशी इमारतें ध्वस्त हो गईं.

  • 17/49

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में सबसे अधिक 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गई. देहरादून में 7 और अल्मोड़ा में 4 लोगों के मरने की खबर है.

  • 18/49

सोमवार से नैनीताल में हो रही बारिश से यहां की झील का जल स्तर पांच फुट ऊपर बढ़ गया है और इससे कई पर्यटक उनकी छुट्टियां दरवाजों के अंदर बिताने के लिए मजबूर हो गए हैं.

  • 19/49

लगातार हो रही बारिश रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में भी बाधा डाल रही है.

  • 20/49

रेस्‍क्‍यू टीम लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों में ले जा रही है.

  • 21/49

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. भारी बारिश होने व कई जगह जमीन खिसकने से बड़ी तबाही हुई है.

  • 22/49

उत्तरकाशी में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

  • 23/49

भागीरथी की उफनती लहरों ने भारी नुकसान पहुंचाया है. अब तक 6 मकानों के ढहने की खबर, 1 मंदिर भी पानी में बह गया है.

  • 24/49

बड़ी-बड़ी गाड़ियां और बुलडोजर भी लहरों में समा गए हैं.

  • 25/49

बारिश और बाढ़ की वजह से चार धाम की यात्रा भी रुक गई है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में हजारों श्रद्धालु इस प्रलय में फंसे हुए हैं.

  • 26/49

वासुका ताल, जहां से केदारनाथ की यात्रा शुरू होती है, कुंड में अचानक पानी भरने से 60 से ज्यादा श्रद्धालु बह गए.

  • 27/49

उत्तराखंड में कुदरत के कहर के बाद प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम का गठन किया है. जहां से ताजा हालात और मृतकों व घायलों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

  • 28/49

अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है.

  • 29/49

गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं, क्योंकि पीपलमंडी, बराकी एवं नालुपानी में भूस्खलन से मार्ग बंद कर दिए गए हैं.

  • 30/49

गंगा की सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रुद्रप्रयाग व गौरीकुंड को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया और उसे बंद कर दिया गया है.

  • 31/49

वहीं, धनौल्टी के सियाल्सी गांव में बादल फटने से 400 लोगों के फंसने की खबर है.

  • 32/49

उत्तरकाशी जिले के होटलों और धर्मशालाओं में भी लोगों की भारी भीड़ है. चार धाम के यात्री वहां ठहरे हुए हैं.

  • 33/49

आपदा प्रबंधन व पुनर्वास मंत्री यशपाल आर्य ने बातया कि प्रशासन आपात स्थिति से निबटने के लिए चौकस है.

  • 34/49

वहीं, क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जोशीमठ में ही फंसे हुए हैं. अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के हेमकुंड साहब गए हरभजन सिंह को भी भारी बारिश के प्रकोप का सामना करना पड़ा. हरभजन सिंह ने फिलहाल जोशीमठ के ITBP कैंप में शरण ले रखी है. भज्जी ने ट्विट कर कहा, 'मैं सुरक्षित हूं. सरकार और सेना लोगों की मदद कर रही है.

  • 35/49

घायलों और मृतकों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर इस प्रकार हैं:
0135-2710334
0135-2710335
0135-2710233

  • 36/49

उत्तराखंड के अलावा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में समय से पहले ही मानसून से जनजीवन प्रभावित हो गया है. उत्तराखंड में बादल फटने के कारण आई बाढ़ में 50 लोग लापता हो गए हैं.

  • 37/49

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में नदियां जहां उफान पर हैं, वहीं हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है. वहीं, बिहार में मानसून के इंतजार के बीच वातावरण में उमस बरकरार है.

  • 38/49

दिल्ली में रविवार को मानसून ने दस्तक दी और इसके बाद से यहां रुक-रुक बारिश का सिलसिला जारी है. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

  • 39/49

बारिश की शुरुआत के साथ सड़कों के नाले में बदल जाने और ट्रैफिक सिग्नल के बंद होने से यातायात मंद पड़ गया है.

  • 40/49

दक्षिणी दिल्ली के सुब्रतो पार्क एवं पंचशील पार्क, उत्तरी दिल्ली के आनन्द पर्वत और बाहरी रिंग रोड पर यातायात रुका हुआ है. इसके अलावा दिल्ली से नोएडा जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां मंगलवार सुबह तक बारिश होने के आसार हैं.

  • 41/49

मानसून की सबसे ज्यादा मार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पड़ी है. उत्तराखंड के रामबाड़ा में बादल फटने से 50 लोग लापता हो गए हैं.

  • 42/49

हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त भूस्खलन से किन्नौर जिले में स्थित सांगला घाटी का सम्पर्क अन्य स्थानों से कट जाने से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित हजारों पर्यटक फंस गए हैं.

  • 43/49

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए चार धाम और हेमकुंठ साहब की यात्रा रोक दी गई है जिससे हजारों श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के रास्ते में फंसे हुए हैं.

  • 44/49

उत्तर प्रदेश में रविवार को आखिरकार मानसून ने दस्तक दी और बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न इलाके में मूसलाधार बारिश हुई है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की स्थिति को देखते हुए यहां चेतावनी जारी कर दी गई है.

  • 45/49

लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 20 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद में 21 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिमी एवं पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना है.

  • 46/49

यूपी में सिंचाई विभाग (बाढ़ नियंत्रण) के मुताबिक, गंगा और यमुना के दोनों किनारों के कछारों में बसी आबादी को वहां से हटाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को तत्काल सहायता मुहैया कराई जा सके.

  • 47/49

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बिहार में अगले चौबीस घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश इलाके में हल्के और मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में बारिश होगी.

  • 48/49

मध्य प्रदेश में समय से पहले आए मानसून से नदियां उफान पर हैं तथा यहां खरगौन जिले में बाढ़ में बह कर तीन लोगों की मौत हो गई है. खंडवा जिले में हुई भारी बारिश से नर्मदा नदी के साथ-साथ ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर भी बढ़ा, जिसके परिणामस्वरूप इसके पांच दरवाजे खोलने पड़े हैं. सीहोर, बैतूल, रायसेन में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

  • 49/49


Advertisement
Advertisement