मथुरा होली पर्व के अवसर पर बृज मंडल में होली पर्व की धूम मची हुई है. वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर में होली पर्व के अवसर पर फूलों की होली और लट्ठमार होली का भव्य आयोजन किया गया. कोरोना वायरस के कारण सतर्कता बरतते हुए प्रियाकांत जू मंदिर के महाराज ठाकुर देवकीनंदन का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण रंगों की होली, गुलाल की होली एवं गीले पानी की होली नहीं खेली जा रही है.
प्रियाकांत जू मंदिर में ब्रज की प्रसिद्ध लट्ठमार होली और फूलों की होली को देखकर श्रद्धालु भावविभोर होकर होली रसिया गीतों पर झूम उठे.
वैसे तो बृज मंडल में होली पर्व का अपना विशेष महत्व है लेकिन होली पर्व के अवसर पर होली की धूम पूरे बृज मंडल में छाए हुए हैं. प्रिया कांत जू मंदिर में आयोजित होली महोत्सव में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु उमड़ पड़े और होली गीतों के साथ होली की मस्ती में झूम उठे.
वहां पर लट्ठमार होली, फूलों की होली का आयोजन किया. होली पर्व की मस्ती छाई हुई है. पूरा मथुरा होली की मस्ती में सराबोर होता है. सम्पूर्ण बृज मंडल होली पर्व को मनाने में जुटा हुआ है.
कोरोना वायरस का होली पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी के चलते कई स्थानों पर होली कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. गीले रंगों का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा.