देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय मना रहा है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से संक्रमित है और इससे निजात पाने की कोशिशों में लगी हुई है. भारत भी कोरोना से त्रस्त है और इस महामारी की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. लेकिन कोरोना के साथ जारी जंग के बीच राष्ट्रीय पर्व को लेकर भी उत्साह कम नहीं है. (फोटो-मुस्तफा शेख )
मुंबई के बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने अपने मुख्यालय को स्वातंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शानदार और दिलकश रोशनी से सजा दिया है. कोरोना के साथ संघर्ष कर रही बीएमसी ने अपने मुख्यालय को तिरंगे की रोशनी से सजाया है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. (ANI)
कोरोना से जूझ रहे मुंबईकर इस बार पहले ही तरह भले ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न न मना पाएं लेकिन उनके दिलों में आजादी के इस पर्व को मनाने का जज्बा पहले की ही तरह बरकरार है.
ऐसा नहीं है कि बीएमसी ने इस साल ही स्वतंत्रता दिवस पर अपने मुख्यालय को सजाया है. पहले भी मुंबई से ऐसी ही तस्वीरें आती रही हैं. यह तस्वीर साल 2017 की है.