Advertisement

भारत

यूपी से बिहार तक बाढ़-बारिश का कहर, देखें Photos

aajtak.in
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 1/6

गुजरात हो या महाराष्ट्र, बिहार हो या राजस्थान देश के कई राज्य मौसम की मार झेल रहे हैं. गुजरात में भारी बारिश से कई शहर पानी-पानी हो गए हैं. लगातार बारिश हो रही है.  जिसकी वजह से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हैं. 

  • 2/6

यूपी के बुलंदशहर में भी गंगा के उफान में एक मकान जिसमें बाढ़ राहत सामग्री भरी हुई थी गंगा में बह गया.  गंगा के जबरदस्त कटान में बाढ़ राहत का लाखों रुपये का सामान भी गंगा के तेज बहाव में बह गया. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. जिलों के 788 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.  इनमें से 454 गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं.

  • 3/6

बिहार में एक बार फिर से बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दरभंगा  में बाढ़ ने उत्तर बिहार के मशहूर मंदिर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड में स्थित मिथिला का बाबाधाम कहे जाने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवनगरी बाबा कुशेश्वर धाम बाढ़ के पानी में डूब गया है. 

Advertisement
  • 4/6

महाराष्ट्र के बुलढाणा में उफनते नाले को पार करना एक बाइक सवार को महंगा पड़ गया. एक बाइक सवार दो साथियों के साथ तेज धार में चल पड़ा. लेकिन पानी की धार के आगे उनकी एक न चली. बाइक तेज सैलाब में बह गई लेकिन अच्छी बात ये रही है कि तीनों सवार वक्त पर बाइक से उतर गए. ये वायरल वीडियो चिखली तहसील का है. जहां पांगरी रास्ते पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था.

  • 5/6

ओडिशा में महानदी में जब खतरा बढ़ा तो हीराकुंड डैम के 12 और गेट खोलने पड़े. इस जलाशय की क्षमता 630 फीट पानी की है.  वर्तमान हालात हैं कि इसमें पानी का स्तर 615.41 फीट तक पहुंच चुका है. लिहाजा डैम पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए 12 गेट खोलने का फैसला किया गया. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 20 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.  
 

  • 6/6

जोधपुर में एक किसान अपने ट्रैक्टर पर मजदूरों को लेकर जा रहा था. लेकिन उसे पानी से भरे रास्ते से गुजरना भारी पड़ गया. ट्रैक्टर पलट कर पानी में डूब गया.  उस पर 5 महिलाएं बैठी हुई थीं. खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. ग्रामीणों ने सही समय पर पहुंचकर ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों को बचा लिया. लेकिन हालत ऐसी थी कि ट्रैक्टर को निकालने के लिए जेसीबी को मंगवानी पड़ी.  काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से लिफ्ट किया गया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement