Advertisement

भारत

9 बार मिस्टर इंडिया रहा ये शख्स, देश से गद्दारी का लग चुका है आरोप

aajtak.in
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/6

नौ बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके बॉडी बिल्डर सुहास खामकर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुहास खामकर ने हांगकांग में हुई एमेच्युअर ओलिम्पिया चैंपियनशिप में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया. जब इस चैंपियनशिप का रिजल्ट सामने आया तो लोग यह जानकार हैरान रह गए कि सुहास ने भारत की जगह थाईलैंड के लिए यह खिताब जीता है.

  • 2/6

सुहास की इस हरकत की बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. उन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. जांच के आदेश दिए गए हैं. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने मांग की है कि सुहास एक सरकारी कर्मचारी हैं, इसलिए जब तक जांच नहीं पूरी हो जाती, उन्हें नौकरी से दूर रखा जाए.

  • 3/6

बता दें कि सुहास खामकर कई बार विवादों में फंस चुके हैं. हालांकि, वे बॉडी बिल्डिंग को लेकर देशभर में मशहूर हैं. उन्हें भारत का अर्नाल्ड भी कहा जाता है. उनकी डाइट सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Advertisement
  • 4/6

इंडियन बॉडी बिल्डिंग वेबसाइट के अनुसार, सुहास हर दिन 1.5 किलो चिकन, 50 अंडे, 6 केले, 700 ग्राम मछली, 5 किलो फल और प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं.

  • 5/6

यह डाइट वह दिनभर में 6 बार में लेते हैं. इसके अलावा जब वे 84 किलो वेट ग्रुप में परफॉर्म करने उतरते हैं तो उनकी डाइट प्लान इससे भी ज्यादा तगड़ा होता है.

  • 6/6

मालूम हो कि सुहास मूलतः महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं. वे नौ बार मिस्टर इंडिया रह चुके हैं. यही नहीं, मिस्टर अफ्रीका 2010, मिस्टर ओलम्पिया समेत कई खिताब उनके नाम दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement