राजनीतिक गलियारों में कई बार एक दूसरे के धुर विरोधियों को एक-साथ आकर गठबंधन बनाते हुए देखा गया है. हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब बिना किसी गठबंधन के दो विरोधी एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठकर एक साथ खाना खा रहे हों.
राजनीति की दुनिया में अब ऐसा मौका भी देखने को मिल गया है, जब गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठकर खाना खाया. सीएम नवीन पटनायक दोनों धुर विरोधियों को खाना खाने के बहाने ही करीब ले आए.
एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी दोनों नेता एक ही टेबल पर खाना खाते हुए देखे गए. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. सभी ने सीएम पटनायक के आवास पर लंच किया.