पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार प्रचंड जीतने के बाद ममता बनर्जी की नई कैबिनेट के 43 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली. राजभवन में सभी मंत्रियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया. फिरहाद हकीम को ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग डिपार्टमेंट दिया गया है. मंत्री बनते ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. डीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण जीएसटी को लेकर झूठ बोल रही हैं. देखें उनका पूरा इंटरव्यू, इस वीडियो में.