वाराणसी, जिसे काशी या बनारस भी कहा जाता है, एक अद्वितीय नगरी है. यहां धर्म, अध्यात्म, और साहित्य का संगम होता है. यह शहर शिव और कबीर दास की नगरी है. यहां की सुबह इतनी सुंदर होती है कि बनारस की सुबह के बारे में कई कसीदे लिखे जा चुके हैं.