अगर आप सोचते हैं कि मुख्यमंत्री के सामने, उप मुख्यमंत्री के सामने, मंत्री के सामने जाकर अपनी बात कहने से न्याय मिल सकता है तो उत्तर प्रदेश से आई ये कहानी आपको झकझोर देगी. जहां दो हजार से ज्यादा टीचर ऐसे हैं जो सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री से मिले भरोसे के बावजूद एक साल से वेतन नहीं पा रहे. परिवार टूट रहा है. आरोप अधिकारियों पर है. जो अपनी मनमर्जी चलाकर वेतन रोके हुए हैं.