गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हुए एक आतंकवाद निरोधी सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कुशलतापूर्वक चल रही लड़ाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की चार प्रमुख एजेंसियों ने आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी है, जिसके परिणामस्वरूप फंडिंग के नेटवर्क को समाप्त कर दिया गया है. शाह ने यह भी कहा कि ये कदम आतंकवाद फैलाने वाले संगठनों को कमजोर करने में महत्वपूर्ण हैं.