प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज यानी 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने उनका पालम एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरे में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर उच्चस्तरीय बातचीत होगी.