छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां लाल खदान और जय राम नगर स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'दो शव फिलहाल दिखाई दे रहे हैं.' हालांकि, अपुष्ट खबरों और बाद की रिपोर्टों में मरने वालों की संख्या छह या उससे अधिक बताई जा रही है और दर्जन भर से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.