देश पलक पांवड़े बिछाये विजेताओं का इंतजार कर रहा है. वो विजेता जिन्होंने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक में भारत का तिरंगा शान से लहाराया. टोक्यो ओलंपिक में हिन्दुस्तान का नाम रोशन करने वाले सभी चैंपियन आज स्वदेश लौट रहे हैं. जेलविन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रेस्लर बजरंग पुनिया और रवि दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और दोनों हॉकी टीम. विजेताओं की तैयारी के लिए दिल्ली से लेकर इन एथलीटों के घरों और शहरों तक भव्य तैयारी है. देश को इन विजेताओं का बेसब्री से इंतजार है. देखें कैसी हैं तैयारियां और क्या है आज का प्लान.