शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें एक ए-ग्रेड का आतंकी शाहिद कुट्टू भी शामिल था. आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, चीनी निर्मित हथियार और संचार उपकरण बरामद हुए हैं, जिनमें अल्ट्रा फोन शामिल हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है.