बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'मोंथा' के कारण दक्षिण-पूर्व भारत पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. यह तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम पर पड़ने की आशंका है, जहां हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है.