कफ सिरप 'कोल्ड्रिप' बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुई है। इस सिरप के कारण देश भर में कुल 13 बच्चों की जान जा चुकी है. इनमें से 11 मौतें अकेले मध्य प्रदेश में हुई हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने ही यह कोल्ड्रिप सिरप बच्चों को दी थी.