देश भर में करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कई दिग्गज राजनेताओं के घरों की तस्वीरें भी सामने आईं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह को पानी पिलाकर उनका व्रत संपन्न करवाते दिखे. वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर से भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ त्योहार मनाए जाने की तस्वीरें सामने आईं.