राजस्थान में मानसून की मार जारी है, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं. कई झीलें और नदियां उफान पर हैं, वहीं सड़कों पर मछलियां तैरती दिख रही हैं. नागौर के लामपोलाई गांव में सड़कों पर मछलियां तैरती दिखीं और खेतों में तीन फीट तक पानी भर गया.