हिसार में रहने वाला विजय का परिवार अपनी जिंदगी में आने वाली हर चुनौती का हल निकाल रहा है. इस परिवार के सदस्य सुन और बोल नहीं सकते. वे एक-दूसरे के साथ संकेतों के सहारे संवाद करते हैं. जब कोई बाहर से आता है और डोरबेल बजाता है, तो वे सुन नहीं पाते, लेकिन घर की लाइट जल जाती है.