कर्नाटक की परप्पना अग्रहारा जेल से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां खूंखार अपराधी और आतंकी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और पार्टियां करते देखे गए. इन वीडियो में सीरियल किलर उमेश रेड्डी और ISIS का कथित आतंकवादी जुहाद हमीद शकील मन्ना जैसे कैदी नजर आ रहे हैं, जिससे जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.