दिल्ली ब्लास्ट को लेकर जांच एजेंसियां पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं और रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एक नए फुटेज में आतंकी उमर फरीदाबाद की एक मोबाइल शॉप में दिख रहा है, जहां वह दो मोबाइल फोन के साथ नजर आता है. वीडियो में उमर बैग से एक फोन निकालकर दुकानदार को चार्जिंग के लिए देता है, जबकि दूसरा फोन उसकी गोद में रखा दिखता है. उसकी बॉडी लैंग्वेज साफ बताती है कि वह बेहद तनाव में था और घबराया हुआ दिख रहा था.