Dynamite और Detonator के आविष्कारक अल्फ्रेड नोबल का जन्म आज ही के दिन वर्ष 1833 में हुआ था. अल्फ्रेड नोबल तोप और दूसरे हथियार बनाने वाली कंपनी Bofors के मालिक भी थे. अल्फ्रेड नोबल ने हथियारों के 90 कारखाने लगाए और उनके नाम पर 350 पेटेंट भी थे. विनाश के हथियार बनात-बनाते नोबल को पश्चाताप हुआ और उन्हें लगा कि उन्हें मानव कल्याण कि दिशा में काम करना चाहिए. और इसीलिये उन्होंने हथियारों से कमाए गए पैसे से नोबेल पुरस्कार की स्थापना की. देखें आज का इतिहास.
Swedish chemist, engineer, and industrialist Alfred Nobel was born on 21, 1833, Stockholm. Alfred invented dynamite and other more powerful explosives and who also founded the Nobel Prizes. Know history of the day.