सोनम वांगचुक ने लेह में भारतीय जवानों के लिए सोलर हीटिंग वाले मिलिट्री टेंट तैयार किया. सोलर हीटिंग वाले मिलिट्री टेंट से लद्दाख-सियाचिन सीमा पर हांड़ कंपा देने वाली सर्दी से जवानों को राहत मिलेगी. सोनम वांगचुक रेमन मेग्सेसे अवार्ड से सम्मानित भारतीय हैं. तो आइए जानते हैं कि ये सोलर हीटेट मिलिट्री टेंट कैसे काम करता है, क्या हैं इसकी खूबियां और कैसे ये सैनिकों को सर्दी से बचाएगा.