बर्फबारी जिंदगी पर भारी पड़ रही है. कश्मीर में शुक्रवार की राहत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार की बर्फबारी से फिर से मुसीबत बढ़ा दी. श्रीनगर में सड़कों से बर्फ तो हटाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में जिंदगी बर्फ में कैद हो गई है. उत्तराखंड के पहाड़ों में भी बर्फ ही बर्फ है. बद्रीनाथ धाम तो बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया. बर्फबारी रूकी तो बंद रास्तों की सफाई शुरू हुई. चीन बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा.