पटना में NEET छात्रा की मौत के मामले में SIT ने जांच तेज कर दी है. गर्दनीबाग इलाके के अस्पताल में छह संदिग्धों के DNA सैंपल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लिए गए हैं. ये सैंपल FSL की प्रोफाइल से मिलान किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक इन संदिग्धों का शंभू गर्ल्स हॉस्टल में आना जाना था और घटना के समय ये लोग हॉस्टल के पास देखे गए थे.