भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भारतीयों के खानपान की आदतों में बड़े बदलाव का खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लोगों की थाली में कैलोरी की मात्रा में कमी आई है. पिछले 14 सालों में भारतीयों के भोजन में अनाज की मात्रा घटी है, जबकि मांस, मछली और अंडे की मात्रा में वृद्धि हुई है.