दिल्ली स्थित एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट से जुड़े स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के खिलाफ एक प्रसिद्ध मठ ने पुलिस में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, स्वामी ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण करता था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 17 ने स्वामी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, अश्लील व्हाट्सएप संदेश भेजने और गलत तरीके से बर्ताव करने का आरोप लगाया है.