प्रधानमंत्री की ओर से ट्रंप के उस दावे पर कोई जवाब नहीं आया है, जिसमें उन्होंने 25 बार सीज़फायर कराने की बात कही है। एक तरफ 'ऑपरेशन सिंधुर' को जारी बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ जीत का दावा किया जा रहा है। विदेशी नीति को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि किसी भी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। इसके अलावा, देश में चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट न दिखाने, वीडियोग्राफी कानून बदलने और एक करोड़ नए वोटरों के आने के बाद चुनाव चोरी करने का दावा किया गया है। कर्नाटक में भी 'भयंकर चोरी' पकड़ी गई है, जिसके 'ब्लैक एंड व्हाइट' सबूत होने की बात कही गई है। वोटर लिस्ट को डिजिटल फॉर्मेट में बदलकर पूरे सिस्टम को समझने का दावा किया गया है कि कैसे नए वोटर बनते हैं और वोटिंग होती है। अब बिहार में भी वोटर डिलीट कर नए सिरे से वोटर लिस्ट लाने की बात कही गई है। कुल मिलाकर, यह कहा गया है कि "हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं।"