तीन जुलाई से आरंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीमा क्षेत्रों और हाईवे पर विशेष नाके स्थापित किए गए हैं. पुलिस, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल पूरी सतर्कता से तैनात हैं ताकि यात्रा सुरक्षित और निर्बाध रूप से पूरी हो सके. पाकिस्तान की हर संभावित गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है.