गोवा में कर्लीस क्लब पर कानून का हथौड़ा चल गया है. जहां बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी उस क्लब पर बुलडोजर चलने से सुप्रींम कोर्ट ने रोक लगा दी है. थोडी देर पहले सुप्रींम कोर्ट मे क्लब को तोडने पर फौरन रोक लगा दी है. साथ ही किसी भी तरह की कारोबारी गतिविधियों पर सख्त रोक है ये भी साफ किया है. कोर्ट ने कहा कि ये फाइनल ऑर्डर नहीं है. देखें वीडियो.
The Supreme Court on Friday stayed the demolition of Curlie's restaurant in Goa, which was linked to the death of BJP leader Sonali Phogat. Watch this videot o know more.