77वे गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर बीएसएफ ने भी झांकी निकाली. जिसमें सजे-धजे ऊंटों ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. इस दौरान सबसे पहले BSF के शाही ऊंट आए. इसके बाद कैमल माउंटेड बैंड ने मार्च किया. देखें वीडियो.