कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक संवाददाता कुमार कुणाल से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार हल क्रांति होगी. किसान पार्लियामेंट में जाकर ट्रैक्टर चलाएंगे. बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे पास ट्रैक्टर है, जिसे हम खेत में ले जाते हैं. हमारे पास कोई AC बस तो है नहीं. किसान पार्लियामेंट जाएगा, ट्रैक्टर चलाएगा, खेती करेगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार तो हल क्रांति होगी. इस साल होगी, अगले साल सर्दी में होगी या 5 साल बाद, ये नहीं पता. अभी हमने समय तय नहीं किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.