रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'ये पिक्चर पूरी तब होगी जब 1947 में बिछड़ा पीओके भारत के साथ मिल जाएगा.' राजनाथ ने PoK के निवासियों की तुलना महाराणा प्रताप के भाई शक्ति सिंह से करते हुए विश्वास जताया कि PoK भारत में लौटेगा.