देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. पहले ठंडी हवाएं और फिर तेज बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश होते ही ट्रैफिक जाम की दिक्कत से लोगों को जूझना पड़ता है.