गुजरात में अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करने पर आम आदमी पार्टी काफी खुश है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे पूरे देश बीजेपी को जिताने वाली पार्टी बन गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के पंचिंग बैग बन चुके हैं. हर चुनावों में नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में सोनिया और राहुल पर हमला करके चुनावी फायदा उठाते हुए नजर आते हैं. देखें यह रिपोर्ट.