लोकसभा में चुनाव सुधार विषय पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के अधिकांश विश्वविद्यालयों के कुलपति आरएसएस से जुड़े हैं. इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया और हंगामा मचाया. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को निर्देश दिया कि वे विषय पर ही बात करें और किसी संगठन का नाम न लें.