Navjot Singh Sidhu ने Punjab Congress के President से Resign दे दिया है. सिद्धू अपनी 'तुनकमिजाजी' के लिए जाने जाते हैं. चाहे क्रिकेट क्रिकेट की पिच हो या राजनीति का मैदान, सिद्धू का खेल 'एग्रेसिव' रहा है और 'कैप्टन' से लड़ाई का उनका इतिहास पुराना रहा है. सिद्धू 2004 में राजनीति में आए. इससे पहले वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे और फिर कांग्रेस में विधायक और मंत्री रहे. सिद्धू को जानने वाले लोग बताते हैं कि 1996 के इंग्लैंड दौरे के वक्त नवजोत सिंह सिद्धू कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन से बगावत कर बीच दौरे में स्वदेश लौट आए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.