आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर काफी बड़े खुलासे किये हैं. आजतक के 'ऑपरेशन सुरक्षा' में सीआईडी के डीएसपी सुखदेव सिंह ने बताया कि हर अधिकारी को पहले से फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों के प्लान को लेकर अलर्ट किया था. प्रशासन को भी बार-बार सचेत किया गया था लेकिन उसके बाद भी कोई भी किसी भी तरह का कोई एक्शन साफ़ तरीके से लेता हुआ नहीं दिखा. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच आज तक पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी बात रखी. जानने के लिए देखें ये वीडियो.