दुनिया भर में पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर चर्चा हो रही है. इसी के साथ चर्चा, उनके ख़ास विमान एयर इंडिया वन की भी है. इस विमान के खर्चे के चर्चे से लेकर खूबियों तक पर बहुत बातें हुई हैं. इस विमान ने बिना थके-बिना रुके 15 घंटे की लंबी यात्रा की. इसके अलावा क्यों ख़ास है ये विमान? इससे पहले अगर कोई प्रधानमंत्री यूएस जाता था को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में रुकते थे. क्योंकि विमान में ईंधन भरना होता था. क्यों है PM मोदी का पसंदीदा प्लेन 'एयर इंडिया वन', जानें इस वीडियो में.