पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने नगर निगम चुनाव में बीजेपी और एनडीए की बढ़ती लोकप्रियता का जश्न मनाया और कहा कि गुजरात की तरह केरल में भी बीजेपी की सत्ता की शुरुआत हो चुकी है. मोदी ने मछुआरा वर्ग, संतों और एनडीए के विभिन्न नेताओं से मुलाकात की और एलडीएफ़ व यूडीएफ़ दोनों विपक्षी गठबंधनों पर कड़ा हमला बोला.